Friday, November 22, 2024

रवनीत कौर ने संभाला सीसीआई के अध्यक्ष का पदभार, सीतारमण ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की नई चेयरपर्सन (अध्यक्ष) रवनीत कौर ने अपना पदभार संभाल लिया है। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। सीसीआई ने ट्विट कर यह जानकारी दी है।

सीसीआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि नवनियुक्त चेयरपर्सन रवनीत कौर ने अपना पदभार संभाल लिया है। इससे पहले सीसीआई की सदस्य संगीता वर्मा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल रही थी। रवनीत कौर अगले पांच साल तक सीसीआई की चेयरपर्सन के पद पर बनी रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि रवनीत कौर देश की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नियामक की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। रवनीत कौर पंजाब कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनके पास केंद्र और राज्य सरकार में अलग-अलग पदों पर तीन दशक का प्रशासनिक कार्य का अनुभव है। उन्होंने ऐसे वक्त में सीसीआई प्रमुख का कार्यभार संभाला है, जब कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए अमेजन, गूगल, फेसबुक जैसे तकनीकी दिग्गजों कंपनियों के खिलाफ पूछताछ करने की प्रक्रिया में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय