लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से बागी हुए विधायक मनोज पांडेय ने खराब सड़कों की अनदेखी को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक उनकी सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।
विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि संबंधित विभागों को बार-बार निर्देश देने के बावजूद अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।