सहारनपुर। विद्युत बिलों के बकाए के भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत अभी तक 67 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। जिनसे 70.54 करोड़ की वसूली हुई है।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
मुख्य अभियंता विद्युत निगम सुनील अग्रवाल ने आज बताया कि अभी भी सहारनपुर जिले में 389144 उपभोक्ताओं पर 640 करोड़ का बकाया है। सुनील अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जिसमें 50 फीसद तक सरचार्ज में छूट दी जा रही है। इस योजना का तीसरा चरण एक फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने पर अधीक्षण अभियंता एमके अहिरवार, नकुड़ के अधीशासी अभियंता, देवबंद के जेई अभिषेक राज, नकुड़ के विष्णु कोठारी मुअत्तल किए जा चुके हैं।