नोएडा। सोशल मीडिया पर आज एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें हथियार के साथ कुछ युवक वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। युवकों ने अवैध हथियार के साथ रील बनाई है। यह वीडियो जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। इस मामले में थाना बादलपुर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कुर्सी और टेबल पर अवैध हथियार रखकर कुछ युवक रील बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बादलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।