गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर में एक पेंट स्टोर पर एशियन कंपनी का नकली पेंट बेचा जा रहा था। सूचना पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ पेंट स्टोर पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद हुआ। कंपनी के अधिकारी ने स्टोर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया है।
दिल्ली के पांडव नगर निवासी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि एशियन कंपनी में सीनियर ऑफिसर के पद पर तैनात है। उनका कहना है कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर में ओमकार हार्डवेयर पेंट स्टोर पर कंपनी के नाम पर नकली पेंट बेचा जा रहा है।
सूचना पाकर वह साहिबाबाद थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त पेंट स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी में वहां से एशियन के नाम का लोगो लगी नकली पेंट की 13 बाल्टी मिली। पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया। अनुज कुमार ने पेंट स्टोर संचालक के खिलाफ साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर धोखाधडी और कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।