Monday, April 28, 2025

नोएडा के सेक्टर-50 में सेक्टरवासियों को मिला हाईटेक क्लब, सांसद व विधायक ने किया उद्धघाटन

नोएडा। लोकसभा चुनाव से पूर्व नोएडावासियों को एक से बढ़कर एक सौगात मिलनी शुरू हो गई है। रविवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-50 में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद डा. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने 9.68 करोड़ की लागत की विकास संबंधी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) सेक्टर-50 में नवनिर्मित सामाजिक और सांस्कृतिक क्लब का उद्धघाटन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा तथा नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा किया गया।
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि क्लब का निर्माण लगभग 4.50 एकड़ भूमि पर प्राधिकरण द्वारा कराया गया है। जिसके निर्माण में 534.80 लाख का व्यय आया है।
उन्होंने बताया कि क्लब में पार्टी हाॅल, रेस्टोरेन्ट, किचन, किटी रूम, जिम, बार रूम, दूल्हा-दुल्हन रूम, कार्यालय, गार्डन, लिफ्ट, सेन्ट्रलाईज एसी सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांसद और विधायक द्वारा 88.84 लाख की लागत से 75 मीटर चौड़ी सड़क पर एसबीआई बैंक से वेदान्ता हाॅस्पिटल सेक्टर-50 मैट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड का निर्माण, 112.86 लाख की लागत से सेक्टर-50 में सी, डी, एवं ई ब्लाॅक में इन्टरलाॅकिंग टाईल बिछाने एवं नालियों की मरम्मत का कार्य तथा 231.06 लाख की लागत से शशि चौक से महामाया फ्लाईओवर के समीप सेक्टर-44 यू-टर्न तक एमपी-3 मार्ग का सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत मिश्रा, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, आरडब्लूए अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सेक्टर-50 एफ ब्लॉक अध्यक्ष डी शर्मा, महासचिव राजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय