इटावा-समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव के शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को दावा किया कि घोसी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह की ही जीत होगी।
अपने गृह जिले इटावा में शिक्षक दिवस के मौके पर एक कवि सम्मेलन का शुभारंभ करने पहुंचे श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी। आठ सितंबर को घोसी चुनाव का नतीजा सुधाकर सिंह के पक्ष में आएगा। बेशक सरकार का बहुत दबाव था लेकिन इसके बावजूद जनता सपा के पक्ष में खड़ी हो गई है। हमे पूरा भरोसा है कि घोसी की जनता ने एकजुट होकर इस चुनाव में सपा प्रत्याशी के हक में निर्णय दिया है। घोसी की जनता एक जुट होकर सपा के पक्ष में मतदान किया है।
उन्होंने कहा कि घोसी में बहुत से कमियां थी, सरकार और मंत्रियों का दबाब था लेकिन वहां की जनता ने खुद मुकाबला करते हुए सपा के सुधारकर सिंह के पक्ष में मतदान किया है।
मंगलवार दोपहर इटावा शहर के एक गेस्ट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि और कवियत्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। शिवपाल सिंह यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ में उनके पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद रहे।