Wednesday, February 12, 2025

मुजफ्फरनगर में राम मंदिर स्थापना दिवस पर क्रांति सेना की समीक्षा बैठक

 

 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना कार्यालय पर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की स्थापना दिवस अवसर पर विशाल समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप एशिया में हमारे जनपद का नाम रोशन करने वाले जूडो कराटे एक्सपर्ट एवं क्रांति सेना के कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

इस अवसर पर क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि क्रांति सेना अब समाज के सभी क्षेत्रों में अपना पंचम लहरा रही है, इसी कड़ी में वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, इंटरनेशनल कराटे एकेडमी के निर्देश वेद प्रकाश शर्मा ने घोषणा की क्रांति सेना के बैनर तले बहुत जल्द हिंदू लड़कियों- महिलाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, इससे महिलाएं आत्मरक्षा के लिए सबल हो सके।

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

क्रांति सेना के राष्ट्रीय महासचिव संजीव शंकर ने कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हिंदुओं का परिवारिक रूप से संगठित होना आवश्यक है ऐसी स्थिति में क्रांति सेना एकमात्र ऐसा हिंदू संगठन है जिसमें महिलाएं भी हिंदू हितों की रक्षा के लिए बराबर की हिस्सेदारी है।

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संगठनात्मक व्यवस्था पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि हमारे जनपद के लगभग सभी हिंदू गांव में हमारा संगठन तैयार हो रहा है। नव युवक सेना के गठन पर भी गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। इस अवसर पर क्रांति सेना द्वारा महिला संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यरत जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौधरी व महानगर अध्यक्ष श्रीमती राखी प्रजापति को भी सम्मानित किया गया।

 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश त्यागी, आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान गौरव गर्ग, ओंकार पंडित संजीव वर्मा, मंगतराम सोनकर, सोनू पालीवाल, नरेंद्र ठाकुर,आदित्य कश्यप, आशीष मिश्रा, ललित रोहिल्ला, उज्ज्वल पंडित, राजेंद्र तायल शैलेंद्र विश्वकर्मा, राकेश सोनकर,शालू चौधरी, सुनील प्रजापति, प्रभात, रावत, जंगी, चौधरी विपुल गुप्ता, प्रदीप जैन, बबलू ठाकुर पिंकू नवल, अंजू त्यागी, पूनम चल, पूनम राजपूत, मिथिलेश गिरी, कंचन बतला, सविता गौतम,नरेश कुमार, सोनू सैनीआदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय