मेरठ। ग्राम सनौता में आज राष्ट्रीय लोकदल (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव (संगठन)/प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) की प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे, राष्ट्रीय सचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) प्रतीक जैन, क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी, और जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) डॉ. इक़बाल मालिक ने संयुक्त रूप से किया।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
प्रतियोगिता के पहले मैच में टीम बसेड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाज़ियाबाद की टीम को 27-8 के बड़े अंतर से हराया। मुख्य अतिथि संगीता दोहरे ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है।”राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन ने बताया कि “आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और उन्होंने अपनी विधायक निधि खेल के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है।” संजय पनवाड़ी ने कहा कि “राष्ट्रीय लोकदल सभी जिलों में खेल मैदानों के विकास में जुटा है।”आतिर रिजवी ने कहा कि “अनुशासन खेल का मूल है और युवा वर्ग इससे प्रेरणा लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहा है।
“नईम सागर ने अपने संबोधन में कहा कि “कबड्डी मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों में युवाओं को सशक्त करती है।”इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान तहसीन अहमद, जिला महासचिव शबाब आलम उर्फ शब्बू, सीमाब रिज़वी, शमशाद रिजवी, मिन्हाज रिजवी, माज़ रिजवी, सैफ रिजवी, अंसार रिजवी, फैज़याब रिजवी सहित सैकड़ों ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे।