लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मंगलवार को राज्य पुलिस भर्ती में आयु की छूट व किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पैदल मार्च निकाला। जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च लेकर निकले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ को पुलिस बल ने बैरिकेट कर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हुई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रालोद ने आज राज्य पुलिस भर्ती में आयु की छूट व किसानों के बकाया गन्ना भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। इसको लेकर भारी संख्या मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय से होकर हजरतगंज स्थित जीपीओ जाना चाहते थे।
लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बैरिकेट कर सभी को पार्टी कार्यालय के बाहर रोका। प्रदर्शन में आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल सहित तमाम नेता मौजूद है।