मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज में ‘ऑपरेशन पहचान’ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कोहरा पड़ने पर वारदात रोकने को ये कदम उठाया है
डीआईजी ने मेरठ रेंज के जिलों में कोहरा पड़ने पर वारदात रोकने को ये कदम उठाया है। उन्होंने रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जिले में किसी भी हालत में ठंड के सीजन में नकबजनी,लूट,डकैती की घटनाएं ना हो।
पिछले 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों का सत्यापन
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पिछले 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों का सत्यापन किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) अपनी बुकलेट को तैयार करें। डीआईजी ने सभी सीओ को निर्देश दिए हैं कि कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते त्वरित कार्यवाहीं करें।
थाना, चौकी प्रभारी उसका व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लें
डीआईजी द्वारा बताया गया कि गत 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों मुख्यतः डकैत लुटेरे, चोर, नकबजन , ट्रांसफार्मर,पशुचोर एवं प्रत्येक गैंगस्टर आदि जो संबंधित थाना क्षेत्र निवासी हो। भले ही अपराध कहीं भी करता हो थाना, चौकी प्रभारी उसका व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लें।
उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक उपरोक्त 10 सालों के अपराधियों की बुकलेट तैयार कर (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) उसका थानावार वितरण सुनिश्चित करें । दो दिवस के अंदर सूची तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते क्षेत्राधिकारी त्वरित सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर दे।