वाराणसी। महाकुंभ 2025 की विशाल भीड़ का प्रभाव वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक काशी पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, घाट और मंदिरों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का इतना बड़ा सैलाब उमड़ा कि ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिल रही। हालात यह हैं कि कुछ यात्री ट्रेन के इंजन को ही बोगी बनाकर उसमें बैठने को मजबूर हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
काशी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन से चार किलोमीटर लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। वहीं, गंगा घाटों पर भी देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। काशी के प्रसिद्ध 84 घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए हैं, जिससे शहर में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियां चरम पर हैं।
दिल्ली में गूंजा ‘मोदी मोदी’, जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
इतनी भारी भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। वाराणसी प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे विभाग ने अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।