सहारनपुर। भाजपा नेता योगेश रोहिला द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात में एक और दुखद मोड़ आ गया है। चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उनकी पत्नी नेहा की भी मौत हो गई। इससे पहले तीनों बच्चों का बीते दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
घटना सहारनपुर जिले की है, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी थी। इस वारदात में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल नेहा को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, और घटना के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।