सहारनपुर। क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर दानिश उर्फ भोटू पुत्र नाजिम निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर को नूर बस्ती जाने वाले रास्ते व निकट मदरसा खानका के सामने से गिरफ्तार किया है। मौके से अभियुक्त के कब्ज़े से 135 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।