मेरठ। मेरठ नगर निकाय चुनाव मतगणना के दौरान मतगणना स्थल परतापुर कताई मिल के बाहर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुलिस के लाठी चार्ज करने से मतगणना स्थल के बाहर भगदड़ मच गई। प्रत्याशियों के समर्थकों को लाठियां लगी। इस दौरान लोग नाले में कूद गए।
मतगणना स्थल के बाहर सुबह 7 बजे से ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। राजनैतिक दलों के समर्थकों को मतगणना केंद्र के भीतर जाने की अनुमति नहीं थी। उनको मतगणना स्थल से काफी पहले रोक लिया गया था। मतगणना स्थल के आसपास समर्थकों की जबरदस्त भीड़ थी।
मतगणना स्थल के बाहर दोपहर को समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले तो लोगों को समझाकर मौके से हटाने का प्रयास किया। लेकिन जब इसके बाद भी प्रत्याशी समर्थक मौके से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठी चार्ज करते ही भगदड़ मच गई। लोग नाले में कूदकर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया।