सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा द्वारा अपराध नियंत्रण व अवैध हथियारों के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में पुलिस टीम गठित कर दिए गए दिशा- निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बिहारीगढ के कुशल नेतृत्व में थाना बिहारीगढ पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि देहरादून हाईवे की सर्विस रोड पर गश्त की जा रही थी तभी सर्विस रोड से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर तीन व्यक्तियों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा बदमाशो की गोली से अपना बचाव करते हुए उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया गया।
जिसके बाद शातिर अभियुक्त इलियास पुत्र मन्जूर हसन निवासी कल्लनहेडी थाना बडगाँव जनपद सहारनपुर और मोनू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम अम्बेहटा मोहन थाना बडगाँव जिला सहारनपुर को पुलिस मुठभेड में देहरादून- सहारनपुर हाईवे के सर्विस रोड के निकट दून प्राईड पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 देशी तमंचे 315 बोर, 01 देशी रायफल (पौनी) 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 मोबाइल फोन बरामद हुये। जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों उपरोक्त के विरुद्ध थाना बिहारीगढ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण दोनो ने एक स्वर में बताया कि हम दोनो काफी दिनो से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।