Wednesday, March 26, 2025

ब्राह्मण समाज के युवा शिक्षित और आर्थिक रूप से बनें सक्षम – संजय शर्मा  

मेरठ। ब्राह्मण समाज की ओर से वेस्ट एंड रोड पर स्थित शांति फार्म हाउस में युवक-युवती परिचय सम्मेलन किया गया। इसमें वक्ताओं ने संकल्प दिलाया कि युवा समाज को एकजुट और सशक्त बनाने में सहयोग दें। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 600 युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया। समाज के युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार के साथ ही बेहतर रिश्ते निभाने का भी आह्वान किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता आरबी पाठक ने की। को-ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विमल शर्मा, डीआईजी रिटायर्ड अजय मोहन शर्मा, पूर्व लेबर कमिश्नर पुष्पेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ममता शर्मा और दिव्या शर्मा ने सरस्वती वंदना की। विमल शर्मा ने ब्राह्मणों की एकता पर बल दिया। अजय भारद्वाज ने कहा कि हमें एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी

 

अधिवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि समाज के युवा शिक्षित और आर्थिक रूप से सक्षम बनें और सही उम्र में विवाह करें। पंडित संजय त्रिपाठी ने कहा कि शहर, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में समाज का अहम योगदान रहा है। ब्राह्मण समाज को अपने उद्योग स्थापित कर अपने समाज के युवाओं को रोजगार देना चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

 

देवेश शर्मा ने कहा कि बचपन से बच्चों को संस्कार दिए जाने चाहिएं। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसे परिचय सम्मेलन समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने का कार्य करते हैं। महामंत्री डॉ. मनोज शर्मा और मंत्री पुनीत शर्मा ने कहा कि हर ब्राह्मण का अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों का सहयोग करें। इस अवसर पर जितेंद्र गौतम, अजय शर्मा, राजीव कौशिक, शैलेंद्र भारद्वाज, राजीव, सौरभ दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय