मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के अंतर्गत जेल निगम के अधिकारियों के साथ योजना में मिल रही ब्लॉक प्रमुखों के द्वारा कमियों को लेकर बैठक की गई। मंत्री के साथ बैठक में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वन्दना वर्मा, डीसीडीएफ चेयरमैन रामनाथ ठाकुर सहित सभी ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।
मंत्री संजीव बालियान द्वारा जल निगम के अधिकारियों की क्लास लगाते हुए जल निगम के ठेकेदारों को कार्य में अनियमितता मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
जल शक्ति मिशन के अंतर्गत केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। डॉक्टर संजीव बालियान ने अधिकारियों को सुधर जाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सही तरीके से काम करें, लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरीके से आप लोग सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। स्वच्छ जल के लिए केंद्र सहित यूपी की सरकार भी सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, परंतु जल निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के कृत्य से सरकार की बदनामी हो रही है।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, चरथावल ब्लॉक प्रमुख ठाकुर अक्षय पुंडीर सहित जल निगम के विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।