शाहपुर। क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ई रिक्शा को टक्कर मार कर बस चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
शुक्रवार को आशुतोष पुत्र नरेंद्र निवासी फहीमपुर थाना मंसूरपुर व विकास पुत्र महक सिंह निवासी गांव किनौनी बुढाना की मोटरसाइकिल से शाहपुर आ रहे थे, कस्बे के निकट बने सत्संग भवन के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक कई फुट हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरने से गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर हरसोली निवासी ई-रिक्शा चालक इकराम कस्बे से सवारी लेकर अपने गांव हरसोली जा रहा था कि तभी बिजली घर के सामने अचानक तेज गति से आई रोडवेज बस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर से पलटी ई रिक्शा में बैठी सवारी ऐजाज अली व रिक्शा चालक घायल हो गये। रोडवेज बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया।