सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव सढ़ोली दुलीचंदपुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे में अनियंत्रित कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। हालांकि कार सवार सुरक्षित रहे और मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार गांव मरोड़गढ़ थाना चिलकाना निवासी उमाकांत सिंह (34) पुत्र मांगेराम अपनी स्कूटी पर सवार होकर नानौता शादी में शामिल होने जा रहा था।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
जब वह हाईवे पर सढ़ोली दुलीचंदपुर के पास पहुंचा, तभी तेज गति से पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए उछलकर हाईवे के एक ओर बाग में जाकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार उमाकांत सिंह को राहगीरों ने नानौता सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग खड़े हुए। मृतक उमाकांत सिंह के 10 और 11 साल के दो बेटे हैं। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कार को कब्जे में ले लिया गया है