Wednesday, September 20, 2023

एसडीएम ज्योति मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में बयान होंगे दर्ज, पति ने लगाए है गंभीर आरोप

प्रयागराज। होमगार्ड कमांडेंट के साथ दोस्ती के बाद सुर्खियों में आई ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पीसीएस अफसर के पति की ओर से ज्योति मौर्य के ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच का सिलसिला शुरू हो गया है। पीसीएस अफसर को बयान देने के लिए प्रयागराज बुलाया गया है। होमगार्ड कमांडेंट के साथ प्रेम की पेंग बढ़ाने वाली पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच तेज हो गई है।

आपको बता दें कि बरेली के शुगर मिल में जनरल मैनेजर का काम देखने वाली पीसीएस ज्योति मौर्य को भ्रष्टाचार के आरोपी के सिलसिले में बयान देने के लिए अब प्रयागराज बुलाया गया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जल्दी ही ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा। इस दौरान अपनाई जाने वाली समूची प्रक्रिया की जांच में लगी टीम द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

पीसीएस ज्योति मौर्य के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आलोक मौर्य को भी अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजकर बुलावा भेजा गया है। भ्रष्टाचार की आरोपी पीसीएस ज्योति मौर्य की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने कमिश्नर विजय विश्वास पंत की नियुक्ति की है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ के पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य का अपनी पत्नी पीसीएस अफसर बनी ज्योति मौर्य के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा है।प्रा

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय