नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अचानक मूर्छित होकर गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले माता प्रसाद 50 वर्ष नामक व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अचानक मूर्छित होकर गिर गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद उनके साथियों ने सोसायटी के पदाधिकारियों के सहयोग से गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।