Friday, April 26, 2024

राजस्थान में सात आईएएस और तीस आईपीएस अफसरों के तबादले

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

जयपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार सुबह सात आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में तीन आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सूची में सात जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं।

माना जा रहा है कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की ओर से यह बदलाव किया गया हैं। हालांकि, अभी आईपीएस और आईएएस के तबादले की बड़ी सूची आना बाकी है। पिछले सप्ताह ही सरकार ने 142 आरपीएस अफसरों के तबादले किए थे। अब जिन 37 अफसरों के तबादले किए गए है उनमें पांच अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानी, वे अफसर जो काम देख रहे हैं उसके अलावा उन्हें अन्य विभागों का भी जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों को ऑफिस से हटाकर फील्ड पोस्टिंग भी दी गई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आदेशों के अनुसार सात आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सूची में हाल ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से हटाए गए आईएएस गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायती विभाग में आयुक्त लगाया गया है। इसके अलावा जोधपुर दक्षिण और जोधपुर डवलपमेंट अथॉरिटी के भी आयुक्त बदले गए हैं। उत्सव कौशल जोधपुर नगर निगम दक्षिण व देवेंद्र कुमार जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त होंगे।

कानाराम को एक बार फिर से शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इससे पहले भी वे इस पद पर रह चुके है। करीब एक साल पहले ही उनका तबादला जयपुर किया गया था। उनकी जगह गौरव अग्रवाल को निदेशक बनाया गया था। लेकिन, अग्रवाल के एपीओ होने के कारण दोबारा कानाराम को निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा उदयपुर लगाया गया है। पुष्पा सत्यानी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर लगाया गया है। अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक क विभाग जयपुर लगाया गया है। आईएएस विकास सीताराम भाले को उनके विभागों के अलावा प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। जबकि, कुमारी रेणू जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग महिला अधिकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।

इसी तरह आईपीएस तबादला सूची में राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था, आरएसी एवं राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, जंगा श्रीनिवास राव को महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण कम्युनिटी पॉलिसिंग एवं मानवाधिकार ,जयपुर, डॉ रवि प्रकाश मेहरडा को महानिदेशक पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, जयपुर, संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर, अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज जयपुर, बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुलिस हाउसिंग जयपुर, सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर, पी रामजी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, रूपिन्दर सिंह को महानिरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर, लता मनोज कुमार को महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जयपुर, राहुल प्रकाश को उप महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, डॉ. रवि को उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जयपुर, रणधीर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जयपुर, हरेंद्र कुमार महावर को उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर, राहुल कोटोकी को उप महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर और कल्याणमल मीणा को उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी कोटा, सुनील कुमार विश्नोई को उप महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जयपुर, मनीष अग्रवाल को उप महानिरीक्षक पुलिस जयपुर के पद पर लगाया गया है।

इसके अलावा विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक करौली, डॉ. किरण कैंग सिद्धु को कमाण्डेंट 11वीं बटालियन नई दिल्ली, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक जालोर, मृदुल कछावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर और विकास सांगवान को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर और आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक सिरोही के पद पर लगाया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय