Wednesday, January 22, 2025

मध्य प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, शैलेंद्र सिंह चौहान बने मुरैना एसपी

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा शनिवार को आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, भिण्ड के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को मुरैना जिले का एसपी बनाया गया है, जबकि खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भिण्ड पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। दरअसल, गत छह अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 23 दिन बाद गृह विभाग ने मुरैना को नया एसपी मिल गया है।

इसके अलावा, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें इंदौर में ही पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) सूरज कुमार वर्मा पहली वाहिनी विसबल इंदौर के सेनानी बने। पहली वाहिनी विसबल इंदौर की सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को पीटीसी इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भुटिया के पास आरएपीटीसी के सेनानी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। पीएचक्यू में एआईजी आशुतोष बागरी को 17वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। इसके साथ ही उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद पुलिस उपायुक्त (जोन 2) इंदौर पदस्थ किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!