शामली। शनिवार को अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों को पैर की हडडी टूटने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बढती सडक दुर्घटनाओं का कारण देर रात्रि में हाईवों पर छाया घना कोहरा रहा।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
शनिवार की देर रात घने कोहरे के चलते जनपद में चार सडक दुर्घटनाऐं हुई, जिनमें प्रेम निवासी चंडीगढ अपने बाईक से मुरादाबाद जा रहा था। तभी मेरठ करनाल हाईवे काबडौत पुल के निकट कोहरे के चलते बाईक को डिवाईडर से टकरा बैठा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पैर की हडडी टूटने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा
दूसरी घटना कैराना रोड पर हुई, जिसमें बहावडी निवासी प्रवीन पुत्र मामू कंडैला फैक्ट्री से देर रात काम कर वापस लौट रहा था। जब वह जेजे फार्म के निकट पहुंचा तो तभी कोहरे के चलते सामने से बुलट बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक बुलट को छोडकर फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुढ़ाना में घने कोहरे में ट्रक की टक्कर से किसान और भैंसे की मौत
तीसरी घटना कस्बा कैराना में घटित हुई, जहां पर मामौर निवासी अंकित पुत्र भोपाल अपनी मां विमला देवी के साथ बाईक से घर वापस लौट रहा था तभी कैराना के कांधला बस स्टेंड पर अज्ञात कार चालक ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। अंकित को गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जबकि मां का भी उपचार किया गया।
ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश
चौथी घटना कलक्ट्रेट तिराहे से दिल्ली नेशनल हाईवे के निकट हुई, जिसमें सोमपाल ट्रक में धान भरकर बिजनौर से करनाल जा रहा था तभी कोहरे के चलते ट्रक असंतुलित होकर सडक किनारे खाई में पलट गया। गनीमत रही कि सोमपाल केवल अंशिक रूप से चोटिल हुआ। बाद में ट्रक को जेसीबी से हटाकर धान को दूसरे ट्रक में लोडकर यातायात सुचारू कराया गया।