Monday, March 31, 2025

शाइस्ता परवीन प्रयागराज और कौशाम्बी के बार्डर इलाके में मौजूद, जल्द होगी गिरफ़्तारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस उप महानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि जल्द ही शाइस्ता परवीन और अन्य अपराधी पकड़े जाएंगे। शाइस्ता के प्रयागराज-कौशाम्बी सीमा क्षेत्र में छिपे होने की खबर है। अतीक के कुछ करीबियों को हिरासत में लेकर शाइस्ता के बारे में पता लगाया जा रहा है। उस पर पचास हजार का इनाम है।

उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में इनामी बदमाश शाबिर अरमान और शाइस्ता परवीन की तलाश में टीमें लगी हुई है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी उन्हें खोज रही है। जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । शाइस्ता की लोकेशन प्रयागराज और कौशाम्बी के बार्डर इलाके में मिली है।

डीआईजी एसटीएफ ने यह भी कहा कि पहली बार पुलिस सुरक्षा में हुए किसी की हत्या हुई है ,वह दुर्भाग्यपूर्ण है। असद और शूटर गुलाम के बारे में अनंत देव ने कहा कि हमारी टीमें इनकी सरगर्मी से तलाश में थी। तभी सूचना मिली कि उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारे झांसी में है। टीम ने मिली लोकेशन के आधार पर इलाके को घेराबंदी कर दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय