Saturday, April 26, 2025

शामलीः खेड़ी करमू में मकान में बेचे जा रहे थे पटाखे, स्टॉक बरामद, एक गिरफ्तार

शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी करमू गांव के मकान में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों का स्टॉक बरामद किया। आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है।

एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ी करमू गांव के एक मकान में अवैध रुप से पटाखे तैयार किए जा रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी दुकानदार अजय को हिरासत में ले लिया। दुकानदार ने बताया कि वह सहारनपुर से बेचने के लिए पटाखों को लाया था। दुकानदार के पास पटाखों को बेचने का लाइसेंस है मगर उसने मकान में स्टॉक किया हुआ था। भारी मात्रा में पटाखे हादसें का कारणबन सकते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

[irp cats=”24”]

एएसपी का कहना है कि अवैध रुप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोगों से भी ऐसे लोगों की सूचना देने की अपील की है।

नेताओं का लगा रहा जमावड़ा

दुकानदार को छुड़वाने के लिए दोपहर बाद कोतवाली में विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि, पुलिस ने दुकानदार को बिना कार्रवाई के छोड़ने से साफ इनकार कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय