शामली। जनपद की नगर पालिका सभागार में चेयरमेन ने नगर पालिका ठेकेदारों की बैठक आयोजित कर नागरिक सूचना पत्र के बिना शहर में कोई भी कार्य न करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि नागरिक सूचना पत्र गुणवत्ता मानक पत्रक नागरिकों को भी बांटा जायेगा।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
आपको बता दें शहर की नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास हेतु जनहित को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य कराये जा रहे है। शहर के अधिकांश वार्डाे में नगर पालिका शामली द्वारा विकास कार्यों को प्रारम्भ कर दिया गया है। ठेकेदारों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जो कार्य किये जा रहे है उनके लिए नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा नागरिक सूचना पत्र-कार्य गुणवत्ता मानक पत्रक बांटा जायेगा। यह नागरिक सूचना पत्र जहां पर कार्य प्रारम्भ होगा, उस स्थान के आस-पास व गली मौहल्ले में यह बांटा जाना अनिवार्य है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
नगर के समस्त नागरिकों को इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जहां-जहां पर पालिका द्वारा निर्माण कार्य चल रहे है, उन्हें आप कार्य गुणवत्ता मानक पत्रक के आधार पर ही कार्य अपनी देखरेख में सम्पूर्ण करायें। यदि सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है तो उसकी सूचना चेयरमैन या अधिशासी अधिकारी को लिखित या मोबाइल पर दे सकते है। चेयरमैन अरविन्द संगल ने पालिका ठेकेदारों को शहर के विभिन्न वार्डों में संचालित विकास कार्यों से सम्बन्धित नागरिक सूचना पत्र वितरित करने एवं कार्यों की गुणवत्ता सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिये।