Tuesday, April 22, 2025

प्रयागराज में मॉक एक्सरसाइज 25 बंधकों को बचाने का दिलचस्प ऑपरेशन

 

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज के बालसन चौराहे पर बुधवार को एक ‘हाईजैक’ बस से 25 बंधकों को छुड़ाने का नाटकीय अभ्यास किया गया। इस मॉक एक्सरसाइज में एनएसजी कमांडो, एटीएस और प्रयागराज पुलिस की टीम ने तेजी और कुशलता से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

 

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

 

घटना का संदेश अचानक वायरलेस पर आया कि आतंकियों ने एक बस को हाईजैक कर लिया है और उसमें 25 लोग बंधक बनाए गए हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे के भीतर सभी ‘आतंकियों’ को निष्क्रिय कर बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद

बाद में पता चला कि यह मॉक एक्सरसाइज महाकुंभ 2025 के दौरान किसी भी आतंकी हमले से निपटने की तैयारियों का हिस्सा थी। इस अभ्यास में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, एनएसजी कमांडो, और एटीएस की टीम शामिल रही। इसका उद्देश्य आपात स्थितियों में सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया का परीक्षण करना था।

मुजफ्फरनगर में तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम, मिट्टी भरकर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के नेतृत्व में इस मॉक एक्सरसाइज को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन के दौरान बंधकों को छुड़ाने के लिए रणनीतिक रूप से काम किया गया, ताकि वास्तविक स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

 

इस मॉक ड्रिल ने महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान सुरक्षा और बचाव कार्यों की प्रभावशीलता का आकलन किया। एनएसजी, एटीएस और प्रयागराज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने दिखाया कि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय