मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। ललित मोहन शर्मा को 24 साल पुराने क्रिकेट का पिच खोदने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इस पर आज ललितमोहन शर्मा कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनकी दलील सुनने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
शिवसेना व क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विरोध करते हुए स्टेडियम की पिच खोदने के मामले में आज न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से अनेक बार हिंदू नेताओं से पुराने मामले वापस लेने की मांग की गई, परंतु भाजपा सरकार ने कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया, इसी कारण आज न्यायालय द्वारा शिवसेना व क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को जेल भेज दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमे वापस न लेने के विरोध में आज 10 मई को बाजार बंद का आह्वान किया गया है व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।