मीरांपुर। कावडियों के आगमन से कस्बे में भक्ति का माहौल बनने लगा है। कावडियों की सेवा के लिए कई स्थानों पर शिविरो का चयन कर लिया गया है, जहां पर शीघ्र कावड सेवा शुरू कर दी जायेगी। पुलिस प्रशासन भी कावडियों की सुरक्षा में रात दिन लगा हुआ है।
मीरांपुर में दूर दराज जाने वाले कावडियों की आमद शुरू हो गई है। कस्बे में गुरूवार को हरपाल भगत जी घुटनों के बल चलते हुए अपनी कमर से रेहडी बांधकर पवित्र गंगाजल लेकर 6 जौलाई को हरिद्वार से अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ चले थे, जब वह मीरांपुर की सीमा में पहुंचे, तो उन्हे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल भी उनसे मिलने पहुंचे तथा उनका हालचाल जानकर उन्हे सुरक्षा के साथ गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। हरपाल भगतजी ने बताया कि वह गंगाजल लेकर फिरोजपुर शिवालय में महाशिव रात्रि के अवसर जलाभिषेक करेंगे। हरपाल का मीरापुर पहुंचने पर कई स्थानों पर स्वागत कर जलपान आदि कराया गया ।