Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल में श्लोक सागर और इंटरमीडिएट में देवांश बने टॉपर

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड वर्ष 2०24 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में परिणाम की घोषणा की।

बता दें कि हाईस्कूल का 89.55 और इंटरमीडिएट का 82.6० प्रतिशत परिणाम घोषित हुआ है। दसवीं में जिले के केशवपुरी सरस्वती शिशु मंदिर से श्लोक सागर ने टॉप किया है। वही लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के कुलदीप ने दूसरा और दयानंद इंटर कॉलेज बुढ़ाना के वंश सिंगल ने तीसरा स्थान पाया है।

इंटर परीक्षा में मीरापुर के सीसीएसजे इंटर कॉलेज में देवांश ने टॉप किया है और शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के लक्ष्य कुमार ने दूसरा और केवलपुरी के चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज से रिध्दम ने तीसरा स्थान पाया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी, उसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला था। शैक्षणिक वर्ष 2०23-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 1०वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल थे। 3,24,००8 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।

मीरापुर। सनातन धर्म इंटर कालेज हाईस्कूल की छात्रा अनन्या संगल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन मेरिट में अपना स्थान बनाया है। उधर कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित हो गया है। सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार शर्मा ने बताया कि कालेज की हाईस्कूल की छात्रा अनन्या संगल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप टेन मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इसने 6०० में से 557 अंक प्राप्त किये है। कालेज स्तर पर आंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जिसने 6०० में से 54० अंक प्राप्त किये हैं। उधर इंटर में कालेज स्तर पर प्रथम स्थान हिमांशी, द्वितीय जेनुल आब्दीन, तृतीय स्थान ओम संगल ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य विकास कुमार शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कालेज में हाईस्कूल का परीक्षाफल 9० प्रतिशत तथा इंटर का 91 प्रतिशत रहा। जिला स्तर पर हाईस्कूल मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर अनन्या के घर में खुशी का माहौल रहा अनन्या को परिजनों व स्कूल के प्रबंधक रोहित संगल ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उधर बसंत शिक्षा सदन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में नीशू 89, आदित्य बैसला 87.33 तथा तनिष्का रानी ने 85.33 अंक प्राप्त किये तथा इंटर में लफीजा ने 77.6, जूबी ने 76.6 व सिम्बुल ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बसंत इंटर कालेज का परीक्षाफल हाईस्कूल में 94 प्रतिशत तथा इंटर में 9० प्रतिशत रहा।

श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रेणु बेदी ने बताया कि इंटरमीडिएट कक्षा में आकांक्षा 98.8, निशात प्रवीण 88 तथा रिया 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा हाईस्कूल में आरूषी गुप्ता 9०.16, नर्गिस 84, साबिया परवीन ने 79.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।

शाहपुर। शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर की छात्राओं का परीक्षा फल बहुत शानदार रहा, जिसमें संस्था में अनु कुमारी 8०.5 प्रतिशत प्रथम स्थान, सानिया. उस्मान 76.4०प्रतिशत द्वितीय स्थान, सलोनी, रामपाल 74.6० प्रतिशत तृतीय स्थान, नबिया खान 74.4० प्रतिशत चतुर्थ स्थान, फरीन 74.०० प्रतिशत पंचम स्थान प्राप्त कर अपना और संस्था का गौरव बढ़ाया। संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव, प्रबंधक अरविंद गुप्ता तथा प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था की सभी अध्यापिकाओं रिंकी रानी, आदेश, शिवानी अरोरा, अंजलि, ज्योति, त्रिपाठी, ललिता शर्मा, गीता देवी तथा तनु सैनी ने भी शत प्रतिशत परीक्षा फल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कस्बे की शिक्षण संस्था आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा श्रेया शर्मा ने  89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्र उवेश ने 85.5 प्रतिशत व सुमीर ने 84. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में पायल ने 82.8 प्रतिशत, निधि में 82.6 प्रतिशत व रिया सैनी ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम  में लविका सैनी ने 92 प्रतिशत, वंशिका रानी ने 91.1प्रतिशत व गौरव ने 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कर्ण सिंह ने बताया कि हाई स्कूल में खुशी वर्मा ने 88.83प्रतिशत, खुशी ने 86 प्रतिशत, आरजू ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में अंजलि सैनी ने 86.4 प्रतिशत, मौ. अनस ने 8०.8 प्रतिशत, आरजू बालियान में 8० प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।

जानसठ। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समुद्र सेन ने बताया कि हाई स्कूल  में पंजीकृत छात्र 296 परीक्षा में 292 सम्मिलित हुए थे छात्र 271 उत्तीर्ण हुए हाई स्कूल का रिजल्ट 93 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र 254  परीक्षा में 253 सम्मिलित हुए थे छात्र 24० उत्तीर्ण हुए  इंटरमीडिएट का रिजल्ट 95  प्रतिशत रहा है, हाई स्कूल में स्कूल टॉप वंश गुप्ता 9०.33 व इंटरमीडिएट में मनु 88 प्रतिशत लेकर स्कूल टॉप किया है। प्रधानाचार्य समुद्र सेन मिठाई खिलाकर छात्रों को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी है। गोमती कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्योति बाल ने बताया कि हाई स्कूल  में   पंजीकृत छात्राएं 228 परीक्षा में 224 सम्मिलित हुए थे। छात्र 224 उत्तीर्ण हुए हाई स्कूल का रिजल्ट 1०० प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्राएं परीक्षा में 228 सम्मिलित हुए। छात्राएं 223 उत्तीर्ण हुए  इंटरमीडिएट का रिजल्ट 98.79 प्रतिशत रहा है। हाई स्कूल में छात्रा टॉप अनुष्का व जुनिबा ने बराबर अंक लेकर 89.5० प्रतिशत रही इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में अंशिका शर्मा 9०.6०, कला वर्ग में अफशारून 8०.6० व व्यावसायिक वर्ग में विशाखा 79.7० प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है। इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग व व्यवसायिक वर्ग का रिजल्ट 1०० प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ज्योति बल द्वारा सभी छात्राओं शुभकामनाएं दी है।

मोरना। मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इन्टर कॉलिज के उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल स्टाफ व प्रबंधन ने बधाई दी है। महर्षि शुकदेव इन्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य फूलचन्द ने बताया कि इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग परीक्षा में छात्रा अक्षिता छछरौली ने 87.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर छात्रा शैली भेड़ाहेड़ी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर मेघा छछरौली 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटर कला वर्ग में छात्रा अलीशा ककराला ने 75.8 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र सिद्धार्थ मोरना ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा सोनिया करहेड़ा ने 7०.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में वाशिद मोरना ने 87.83 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उवैश हाशमी मोरना ने 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, तो छात्रा वहीं राशि छछरौली 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा मुकाम हासिल किया। प्रबन्धक आनन्द वीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व स्कूल स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई प्रदान की।

खतौली। कस्बे के मेधावियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 1० वी और 12वी कक्षाओ की परीक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण करके अपने विद्यालयों और अभिभावकों को गौरान्वित किया है। नगर के सर सैयद इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की होनहार छात्रा सामिया ने 84.6 प्रतिशत तथा छात्रा अदीबा ने कक्षा 1० में 87.83 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण करके स्कूल टॉप किया है। सर सैयद इंटर कॉलेज का इंटर कक्षा का रिजल्ट 94 प्रतिशत तथा कक्षा 1० का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के जनरल मैनेजर पठान शारिक राना, सेक्रेटरी डॉ मंसूर उल हक, नायब सदर सैयद मोहम्मद नईम, काजी मोहम्मद नईम एडवोकेट, हाजी इज़हार अहमद, मुबाशिर हाशमी, असद जमाल बबलू, ज़ईम हसन कादरी, डॉ मोहम्मद हसन, काजी अदील अहमद, हाजी लईक अहमद, हाजी अखलाक कुरैशी, प्रिंसिपल सैयद आजाद नासिर ज़ैदी ने परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त करके उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री देवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज इंटरमिडिएट कक्षा का परीक्षा परिणाम 98.27 प्रतिशत तथा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 मानविकी वर्ग में छात्राओ सुबहाना ज़ैदी ने 81.2०, साबिया ने 8०.4०, इजऩा ने 8०.2० प्रतिशत तथा व्यवसायिक वर्ग में छात्राओं निमरा ने 85.4०, रितिका ने 82.7०, अनुष्का ने 82.3०, सिबगा ने 82.3० प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 1० की छात्रा इन्शा 85, निव्या जैन 81.67, मिस्बा 78.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती कविता गुप्ता ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त करके उत्तीर्ण छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जवाहरलाल नेहरू स्मृति इण्टर कॉलेज रवापुरी सठेड़ी में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में छात्रा आराध्या शर्मा ने 88.6० प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम तथा छात्र दीपक कुमार ने विज्ञान वर्ग में 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट कला वर्ग में छात्रा जोया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तथा छात्रा अनुष्का ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा कक्षा दस की छात्राओ दीपाली ने 87.6, वंशिका ने 83.33, तथा शिफा नाज ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व  तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधक सचिन आर्य व प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने उत्तीर्ण विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीकुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज की छात्रा निशा 9०.4० प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद की टॉप टेन लिस्ट में नो वें स्थान पर रही। होनहार छात्रा निशा ने आईएएस बनकर देश सेवा करनी की इच्छा व्यक्त की है। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने छात्रा निशा के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के कक्षा 12 का होनहार छात्र लक्ष्य कुमार 95.2 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे, कक्षा 12 की छात्रा वंशिका 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे और कक्षा 12 की छात्रा जोया खान पुत्री जिशान 92.2० प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण करके दसवें स्थान पर रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय