मुजफ्फरनगर। जिले में कावड़ यात्रा के दौरान आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं शिव भक्तों के द्वारा अनेक तरह की कावड़ लाकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया जा रहा है, प्रत्येक कावड़ियों के द्वारा अलग-अलग तरह की कावड़ लाई जा रही है।
इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर मैं पहुंचे कलयुगी श्रवण जो अपने बूढ़े माता-पिता को कंधे पर बैठाकर कावड़ यात्रा पर निकला है लोग उसे कलयुग का श्रवण कुमार कह रहे हैं।वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ के लिए रवाना हुआ है,इस युवक का नाम बिट्टू है जो कि जनपद मेरठ का निवासी है।वह हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर अपने बूढ़े माता-पिता को कंधे पर बैठ कर चल रहा है, यह करीब 180 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
वही युवक के इस कार्य की वजह से बूढ़े माता-पिता बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि भगवान हर किसी के घर में ऐसा श्रवण कुमार बेटा दे जो उनकी मनोकामना पूरी करें।वही युवक का कहना है कि उसकी इच्छा थी कि वह अपने माता पिता को तीर्थ पर लेकर जाए, ओर उसकी यह मनोकामना पूरी हुई।