मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर थप्पड़ कांड हो गया, जिसमें एक शिक्षामित्र ने मासूम बच्ची की पिटाई कर उससे अभद्रता की। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीएसए शुभम शुक्ला ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी शिक्षामित्र को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जनपद में पहले एक प्राइवेट स्कूल में थप्पड़ कांड हुआ था और अब एक सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र की दबंगता सामने आई है, जिसमें मासूम बच्ची को शिक्षामित्र ने थप्पड़ जड़ दिए हैं।
इस मामले में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल का माहौल खराब करने वाली शिक्षा मित्र को विधिक कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने शिक्षा मित्र को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और 3 दिन में जवाब नहीं दिया तो सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।
बघरा ब्लॉक के गांव नंगला पिथौरा के एक स्कूल में शिक्षा मित्र ने एक बच्ची को मारपीट कर उसके साथ अभद्रता की है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।