Tuesday, April 22, 2025

मेरठ में एआई से कातिल मुस्कान का ब्रह्मपुरी थानेदार के साथ बनाया आपत्तिजनक वीडियो, एसओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मेरठ। प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी कातिल मुस्कान का ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ एआई से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से बना वीडियो वायरल करने के आरोपी को तलाश कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

 

एसओ ब्रहमपुरी ने आरोपी के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के मकसद से किसी प्रियांशु नाम के व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसमें थाना प्रभारी को एक महिला को किस करते हुए दर्शाया गया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया इसके अलावा भी इस आईडी पर साहिल और मुस्कान से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। एक आपत्तिजनक वीडियो आरोपी सहित शुक्ला का भी है। जबकि मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ये वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य फेसबुक आईडी से भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा

 

 

यह भी पढ़ें :  शामली में कृषि अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में भीगी सैकड़ों टन यूरिया खाद

ये वीडियो क्लिप छवि खराब करने के साथ लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

 

मेरठ में सौरभ की हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना है। तभी से ही इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग रील और मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। ये काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। नीले ड्रम की रील और मीम की सोशल मीडिया पर भरमार हो गई है। इसके अलावा अन्य महिलाओं के वीडियो को भी मुस्कान के नाम से तैयार कर वायरल किया गया है। कई लोग किसी की निर्मम हत्या पर इस तरह उपहास करने को गलत मान रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय