नयी दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तथा पार्टी की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को एक दिन तक डॉक्टरों की देख रेख में रखने के बाद शुक्रवार को यहां गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में हाइवे पर बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी को गुरुवार सुबह पेट दर्द के बाद यहां सर गंगा राम अस्पताल से नियमित चेकिंग के ले जाया गया जहां पेट से जुड़ी समस्या के कारण उन्हें भर्ती कराया गया।
पार्टी सूत्रों के सनुसार श्रीमती गांधी की कल सुबह नियमित जांच की गई लेकिन पेट में मामूली संक्रमण होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया और आज सुबह छुट्टी दे दी गई।
मुज़फ्फरनगर में देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक
श्रीमती गांधी को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाता है लेकिन कल सुबह पेट दर्द के बड्ड जांच में हल्का संक्रमण होने पर उन्हें 24 घण्टे के लिए भर्ती किया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी करती रही थी।