Friday, April 25, 2025

महाराष्ट्र में विशेष सत्र शुरू, शिवसेना यूबीटी नेताओं ने शपथ लेने से किया इनकार

 

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन शनिवार को नए विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सदन में विधायकों को शपथ दिलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और अजित पवार ने सदस्य के रूप में शपथ ली।

बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !

[irp cats=”24”]

 

हालांकि, इस सत्र के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर शक जताते हुए शपथ लेने से इनकार कर दिया। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने इस प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

 

सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !

आदित्य ठाकरे ने कहा, “अगर यह जनादेश वास्तव में जनता का होता, तो लोग इसका जश्न मनाते। लेकिन, कहीं भी जश्न नहीं हुआ, जिससे यह साबित होता है कि इस जीत पर जनता को भरोसा नहीं है। हमें ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह है।”

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

शपथ ग्रहण से पहले, आदित्य ठाकरे अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे। वहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जयकारे लगाए। इसके बाद वे सदन में गए और शपथ न लेने के अपने फैसले को दोहराया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय