मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पांच निरीक्षकों को स्थानान्तरित किया है, जिसमें उमेश रोरिया को सिविल थाना प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने एएचटीयू प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सिंधु को पुरकाजी थाना प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर उमेश रोरिया को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया गया है।
जबकि सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध को गैर जनपद स्थानांतरित होने पर कार्यमुक्त कर दिया है।