मुज़फ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने हेतु लगातर प्रयास किए जा रहे है और साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है जिससे जिससे पीड़ित महिला अपनी समस्या से अवगत करा सके।
इसी कड़ी में जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में भी एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए जनपद स्तर पर 6 टीमो का गठन किया गया है,जो घर घर जाकर पीड़ित महिलाओं की समस्या सुन उन्हें तुरंत इंसाफ दिलाने का काम करेगी। घरेलू हिंसा,पारिवारिक कलह,व अन्य समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की सुनवाई कर टीमें जल्द करेगी समस्या का समाधान।
प्रत्येक टीम में एक महिला प्रभारी निरीक्षक व तीन महिला कॉन्स्टेबल रहेंगे मौजूद। हम आपको बता दें कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर लगातार घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की समस्या आ रही थी जिसके पश्चात जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा इन टीमो का गठन किया गया है,इन सभी टीमो की कमान खुद एसएसपी अभिषेक सिंह ने संभाली हुई है।