Friday, November 22, 2024

एसटी हसन का आरोप, ‘उपचुनाव मात्र दिखावा था लोगों को डराया धमकाया गया ‘

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर सियासी बयाबाजी शुरू हो गई है। सपा के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने पुलिस प्रशासन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आपने इतिहास में ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा होगा। पुलिस सौ मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर या खुद खड़े होकर मतदाताओं की वोटर कार्ड चेक कर रही थी।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

चुनाव आते जाते रहते है, चुनावी हार जीत लगी रहती है लेकिन लोगों को डरा धमकाकर वोट लेना कोई इज्जत की बात नहीं है। जिस तरह से मोहल्लों के अंदर पुलिस ने लोगों को तंग किया। पुलिस को न तो वोटर कार्ड देखने का हक था और न ही लोगों से पूछताछ करने का हक था। बुर्का पहनने वाली महिलाओं से भी पूछताछ की गई। सीसामऊ में तो सीधे तौर पर समुदाय विशेष को वोट डालने से रोका गया।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि उपचुनाव सत्ता का चुनाव होता है लेकिन आज तक मैनें ऐसा कभी चुनाव नहीं देखा। तीन-तीन बसों में घूम रहे लोगों ने फर्जी वोटिंग की। चुनाव तो एक दिखावा था और यह हकीकत है कि इन जगहों पर दोबारा चुनाव होना चाहिए। अर्धसैनिक बलों की देखरेख में चुनाव की हम मांग करते है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र को सबसे खराब स्तर पर भाजपा ने पहुंचा दिया है। भाजपा को पता था कि वो उपचुनाव हार रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है।

 

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया। सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चुनावी परिणाम के दिन तस्वीर साफ हो जाएगी। हम यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। जब समाजवादी पार्टी जीतती है तो सब कुछ अच्छा मानते हैं, लेकिन जब हार का सामना करना पड़ता है तो बहाने बनाने लगते हैं। जनता ने उन्हें नकार दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय