नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस पर शेयर बाजार आज (सोमवार) हरे निशान पर खुला। लगातार तीन दिन के अवकाश के बाद पहले दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 129.11 अंक यानी 0.22 फीसदी उछलकर 59,962.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 17,658.90 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही। अडाणी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.54 फीसदी की बढ़त है। अडाणी ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स आगे है। निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स का शेयर 7 फीसदी की मजबूती के साथ सबसे आगे है, जबकि एशियन पेंट्स का शेयर टॉप लूजर है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 फीसदी उछलकर 59,832.97 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 42.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 17,599.15 के स्तर पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार के अवकाश की वजह से लगातार तीन दिन बंद रहा।