अमरोहा। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान अमरोहा जिले के औद्योगिक क्षेत्र गजरौला के जलालपुर बूथ पर जमकर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
जलाल नगर बूथ अतिसंवेदनशील माना जाता है। वहां कुछ शरारती तत्वों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की,जिसे समय रहते काबू कर लिया गया और इस सिलसिले में बसपा प्रत्याशी राजेन्द्री देवी के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया।
उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांटने का आरोप है। हरपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर चुनाव में धांधली करने के लिए जानबूझकर कर पथराव कराया गया और पुलिस ने मतदाताओं को लाठी फटकार कर मौके से भगा दिया है।
गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी। गुरुवार को सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। इस चुनाव में चार लाख 42 हजार मतदाता 1238 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे।शाम छह बजे तक मतदान के बाद चार स्थानों पर मतपेटियां जमा होंगी।