गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में नंदनगरी-सीकरी रोड पर खोले गए शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठेका बंद करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि शराब ठेका खुलने से इलाके का माहौल खराब होगा और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन से उन्होंने ठेका तत्काल बंद कराने की मांग की।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वहीं, महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे तहसील का घेराव करेंगी।