Tuesday, July 2, 2024

आईएसएल 2023-24: प्लेऑफ की दौड़ के लिए बढ़ा संघर्ष, एक स्थान के लिए छह दावेदार

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के 19वें मैचवीक और पिछले महीने के दौरान अंक तालिका में टीमों के बीच काफी उठा-पटक दिखाई दी। इस दौरान ओडिशा एफसी तालिका में शीर्ष से चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। मुम्बई सिटी एफसी, मोहन बागान सुपर जायंट और एफसी गोवा ने जगरनॉट्स को पीछे धकेलते हुए क्रमशः तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया है।

पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली केरला ब्लास्टर्स एफसी पांचवें स्थान पर अटकी हुई है और वो लीग विनर्स शील्ड की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है, लेकिन अभी भी प्लेऑफ के अंदर बनी हुई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

छह टीमों के प्लेऑफ में छठवां पायदान वो स्थान है, जिसके लिए बेहद जबर्दस्त लड़ाई चल रही है, जिसमें छह दावेदार जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी, पंजाब एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी अगले दौर में पहुंचने के लिए कांटे का संघर्ष कर रहे हैं। तालिका की सबसे निचली टीम हैदराबाद एफसी हाल ही में कुछ प्रगतिशील दिखाई दी है, और वो शील्ड जीतने या शीर्ष छह में पहुंचने के प्रयास में जुटी टीमों के लिए हालात जटिल बना सकती है।

मुम्बई सिटी एफसी (पहले) और मोहन बागान सुपर जायंट (दूसरे) 39-39 अंक लेकर शीर्ष स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं। मैरिनर्स (18) ने यहां तक पहुंचने के लिए आइलैंडर्स (19) से एक मैच कम खेला है। मुम्बई सिटी एफसी को अब तक केवल दो हार मिली हैं जबकि कोलकाता स्थित क्लब को तीन बार पराजय का मुंह देखना पड़ा है।

छठे स्थान के लिए कई दावेदार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, हैदराबाद एफसी के अलावा कोई भी टीम इस होड़ से अभी तक पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है।

चेन्नइयन एफसी के 18 मैचों में 18 अंक हैं, और वे अगले चार मुकाबले जीतकर 30 अंकों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि उनके ये मुकाबले क्रमशः मोहन बागान सुपर जायंट, जमशेदपुर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ हैं।

दिलचस्प बात यह है कि, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी और पंजाब एफसी – इन सभी 19 मैचों में 21वें स्थान पर हैं। ये टीमें अपने शेष मैचों में एक बार भी एक-दूसरे का सामना नहीं करेंगी। ये ऐसे आंकड़े हैं जो अंक तालिका को व्यापक रूप से खुला रखे हुए हैं, जिससे लीग अभियान के अंत में उनके अंकों बेहतर होने की संभावना पैदा होती है।

ईस्ट बंगाल एफसी ने अपने पिछले पांच मैचों में मात्र एक जीत हासिल की है और हाईलैंडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में संभावित 15 अंकों में से केवल चार अंक बटोरे हैं। फॉर्म उनके साथ नहीं है, लेकिन वे अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का इरादा पाल सकते हैं, हालांकि अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं टकराएंगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय