शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट में स्कूली छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल आने-जाने के लिए टूटे-फूटे रास्ते को बनाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
जनपद के काधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली और कैराना मार्ग का है। जहां पर एक सनराइज पब्लिक स्कूल है। जिसमें स्कूल में शिक्षा के लिए आसपास के आदत दर्जन के गांव के रहने वाले बच्चे आते हैं। छात्र व उनके टीचरों की माने तो उनके स्कूल में मुख्य मार्ग से आने जाने वाला रास्ता काफी टूटा हुआ है। जिससे कई बार घटनाएं हो चुकी है और छात्र-छात्राओं को चोट भी आ चुकी है। जिसका उन्होंने पहले जिला पंचायत ऑफिस में और क्षेत्रीय अधिकारियों को लिखित में शिकायती पत्र देकर रास्ते को मरम्मत करते हुए ठीक करने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने छात्र-छात्राओं और टीचर की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज तक वह रास्ता नहीं बना है। सालों से टूटे-फूटे रास्ते पर स्कूल आने जाने छात्र-छात्राएं और टीचर मजबूर है। इस मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे।
छात्र-छात्राएं व उनके टीचर का कहना है, कि हम लोग पिछले काफी समय से क्षेत्रीय अधिकारी और जिला पंचायत अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन स्कूल आने जाने का रास्ता ठीक नहीं कराया। रास्ता टूट होने के कारण कई बार छात्र-छात्राओं के साथ घटना घटित हो चुकी है। हम लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। अगर जल्दी हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन और धरना देंगे।