सहारनपुर (साढौली कदीम)। गांव मीरपुर गंदेवड़ में संचालित किरयाना एवं जनरल स्टोर के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर बर्बाद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मीरपुर गंदेवड़ निवासी अभिनव शर्मा का गांव में ही किरयाना एवं जनरल स्टोर का गोदाम है।
गोदाम से फुटकर दुकानदारों को सामान सप्लाई किया जाता है। सुबह करीब 10 बजे गोदाम में पीछे की ओर से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दी। आग की लपटें उठती देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचा और मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।सूचना पर थाना मिर्जापुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।