मेरठ। मृतक सौरभ की मां ने पीएम और सीएम योगी से अपील की है कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए। हम हत्या के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।
मेरठ सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक सौरभ राजपूत की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि मामले की गंभीरता से जांच हो। मृतक सौरभ राजपूत की मां ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील करना चाहूंगी कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। हम हत्या के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।’
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार
बता दें कि मेरठ शहर में मार्च 2025 में एक मामला सुर्खियों में आया, जब मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत (29) की हत्या का खुलासा हुआ। इस हत्याकांड की साजिश और उसका अंजाम इतना क्रूर था कि इसने न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस कहानी के मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला था, जिन्होंने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
ब्रह्मपुरी स्थित इंदिरानगर निवासी सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। उसके घर के पास मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी रहते थे, जो ज्योतिषी थे। अक्सर ब्रह्मपुरी के गौरीपुरा मोहल्ले से मुस्कान नाना के घर आती थी। सौरभ का भी अनिल रस्तोगी के घर आना जाना था। 2016 में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम हो गया।