Monday, March 31, 2025

गाजियाबाद में गुर्जर समाज की महापंचायत, नंदकिशोर गुर्जर को दिया समर्थन

गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र के सिरौली गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटे। महापंचायत में सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, बागपत और नोएडा सहित कई जिलों से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए।

मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त

महापंचायत में 20 मार्च को लोनी में कलश यात्रा रोकने के दौरान हुए हंगामे पर नाराजगी जताई गई। इस दौरान रामचरितमानस खंडित होने, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फटने और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए गए। समाज ने मांग की कि दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

 

 

महापंचायत में राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांगें रखी गईं। पंचायत ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 13 अप्रैल को गुर्जर समाज के लाखों लोग दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास पर अपनी बात रखेंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

पंचायत में आसपास के कई गांवों से आए लोगों ने रामचरितमानस के अपमान पर नाराजगी जाहिर की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए पूरे समाज को एकजुट होकर उनका समर्थन करना चाहिए।

इस महापंचायत में गुर्जर समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए और विधायक नंदकिशोर गुर्जर को समर्थन दिया। पंचायत में उपस्थित लोगों ने सनातन धर्म और समाज की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय