आरक्षण को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोले तेजस्वी यादव, ‘हम लोग आहत हुए हैं’ बिहार में 65% आरक्षण दिए जाने के नीतीश सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। इस फैसले पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देखिए हम लोग आहत हुए हैं, बीजेपी के लोग किसी भी तरह से आरक्षण को रोकने का काम करेंगे। हमने सर्वे कराया उसके बाद आरक्षण बढ़ाया, सभी दलों के लोग पीएम से जाकर मिले, जिसकी जो स्थिति है उस हिसाब से आरक्षण मिले बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी तो हमारी पार्टी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी।