मेरठ। आज उत्तर प्रदेश टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा लोटस रिसोर्ट में की गई। सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार तथा संचालन प्रदेश महामंत्री नवीन अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर कार्यकारिणी सभा के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने वहां मौजूद पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी से टेंट व्यवसाय पर लगने वाले जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की मांग की तथा भूजल विभाग और प्रदूषण विभाग द्वारा होटल मंडल रेस्टोरेंट स्वामियों के किए जा रहे उत्पीड़न को रोके जाने को कहा।
पूर्व ऊर्जा मंत्री माननीय श्रीकांत शर्मा जी ने इन सभी मुद्दों पर टेंट व्यवसाय को राहत दिलाने का आश्वासन दिया । ऑल इंडिया टेंडर वेलफेयर ऑनलाइन के महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर ने सभी टेंट व्यवसाइयों को जीएसटी ई वे बिल चालान बनाने व अपने पंजीकरण कराए जाने तथा समस्याओं के निदान हेतु ज्ञान वर्धन किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए भारी संख्या में टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।